Explore

Search

July 2, 2025 12:08 am

किसानों की जमीन ऑनलाईन होते ही 11 अंकों की मिलेगी यूनिक आईडी, 5 फरवरी से लगेंगे किसान रजिस्ट्री शिविर, पढ़े पूरी ख़बर

चित्तौड़गढ़। केन्द्र सरकार की एग्रीस्टेक योजना के तहत प्रदेश में प्रत्येक किसान को 11 अंकों का यूनिक फार्मर आई.डी. मिलेगा जिसे आधार नम्बर से लिंक किया जायेगा।

किसान अपना आधार कार्ड, आधार कार्ड से जुडा मोबाईल नम्बर, जमाबन्दी की प्रतिलिपियां शिविर में लेकर आए।

इस फार्मर आई.डी. से सरकार की समस्त योजनाएं यथा पी.एम. किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, सब्सिडी इत्यादि का लाभ मिलेगा। पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी पर निर्भरता समाप्त हो जायेगी। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बताया कि जिले में 5 फरवरी से 30 मार्च तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 03 दिवसीय शिविर आयोजित किये जायेंगे, फार्मर आई.डी. से किसान के कृषि भू-खण्ड हिस्सा जोड़ा जायेगा।

जिसके लिए किसान अपना आधार कार्ड, आधार कार्ड से जुडा मोबाईल नम्बर, जमाबन्दी की प्रतिलिपियां शिविर में लेकर आए। इस आई.डी. से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद के विपणन में आसानी होगी। किसानों को फसली ऋण, फसल बीमा क्षतिपूर्ति एवं आपदा राहत राशि प्राप्त करने में सुगमता होगी। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे ही किसानों को मिल सकेगा। किसान रजिस्ट्री में राजस्व रिकॉर्ड स्वतः अपडेट हो जायेगा। किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आई.डी. अनिवार्य होगी।

◆ 5 फरवरी से लगेंगे शिविर

श्रीमती बीनू देवल ने बताया कि 05 फरवरी से चित्तौड़गढ़ जिले की प्रत्येक तहसील की 01 ग्राम पंचायत 10 फरवरी से 02 ग्राम पंचायत एवं 17 फरवरी से 05 ग्राम पंचायत मे 03 दिवसीय शिविर आयेजित किये जायेंगे। शिविर में तहसील स्तर के समस्त विभाग यथा पंचायतीराज विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग, रसद विभाग के अधिकारी मौजुद रहेंगे। शिविर में आबादी पट्टा वितरण, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रमाण-पत्र, जाति एवं मूल निवास प्रमाण-पत्र संबंधी कार्य भी किये जायेंगे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर