Explore

Search

November 11, 2025 1:16 pm

वसुंधरा राजे मेवाड़ दौरे पर, नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन के बाद द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली में किये दर्शन

राजसमन्द। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज एक दिवसीय मेवाड़ दौरे पर राजसमंद पहुंची। डबोक से सड़क मार्ग होते हुए नाथद्वारा पहुंचकर उन्होंने श्रृंगार झांकी के दर्शन किए। इस मौके पर मंदिर परंपरा अनुसार समाधान करवा कर उनका स्वागत किया गया। वहीं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जोरदार स्वागत किया। दर्शनों के बाद सीधी राजे कांकरोली के लिए रवाना हुई। जहां द्वारकाधीश मंदिर में दर्शनों के बाद उन्होंने तिलकायत गोस्वामी पराग कुमार के पुत्र युवराज नेमिश कुमार से भेंट की। कांकरोली मंदिर परंपरा अनुसार भी उन्हें ऊपरना और प्रसाद भेंट किया गया। इसके बाद में सड़क मार्ग से चारभुजा के लिए रवाना हो गई। अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने बताया कि गुप्त नवरात्रि की समाप्ति पर वे देव दर्शन करती है उसी क्रम में आज श्रीनाथजी, द्वारकाधीश,चारभुजा नाथ और एकलिंग नाथ के दर्शनों का कार्यक्रम था। दिल्ली चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसा सट्टा बाजार और आमजन की भावना है उसके रूप से दिल्ली में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म भावनाओं के अनुसार भाजपा की अच्छे मतों से जीत होगी। वहीं कुछ शादी समारोह में भी शामिल होने का उनका कार्यक्रम है देर शाम में डबोक से फ्लाइट द्वारा जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर