Explore

Search

July 2, 2025 5:12 am

गांवों में सफाई के लिए शुरू हुआ व्यापक अभियान

चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ‘पावन चित्तौड़गढ़ सफाई अभियान’ 7 फरवरी से प्रारंभ किया गया, जिसमें पंचायत समिति क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों के सभी गांव में पड़े पुराने कचरा के ढेर, गंदी नाली के कीचड़ की साफ सफाई करवाई गई। 25 ग्राम पंचायतों में लेगीसी वेस्ट के 200 स्थान का चिन्हीकरण  किया गया है जिनकी साफ सफाई अभियान के तहत की जाएगी। कार्य के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक एवं जिला स्तर से प्रभारी भी नियुक्ति दिए गए हैं। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम मंडफिया में आयोजित किया गया, जहां आवरी माता रोड, भदेसर रोड एवं कुरेठा नाका की सफाई की गई। कार्यक्रम में जिला स्तर से अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे, विकास अधिकारी भदेसर अभिषेक शर्मा, सरपंच/प्रशासक शमीम बानो, ब्लॉक एवं जिला स्तर के अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। इसी प्रकार पंचायत समिति के समस्त ग्राम पंचायत के लगभग 100 से अधिक स्थानों की साफ सफाई करवाई गई। यह अभियान 25 फरवरी तक चलाया जाएगा। बीडीओ अभिषक शर्मा ने बताया कि गांव को साफ एवं सुंदर बनाने के लिए पावन चित्तौड़गढ़ सफाई अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों अपील की है कि कार्यक्रम में भाग लेकर श्रमदान करें एवं लेगीसी वेस्ट पुराने पड़े कचरे एवं गंदी नाली के कीचड़ वाले स्थान जहां सफाई की आवश्यकता हो उनके फोटो वीडियो बनाकर ग्राम पंचायत को भेजे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर