राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे के उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पर थाना अधिकारी उदयलाल बरगट के नेतृत्व में सोमवार को एएसआई गिरधारी सिंह व कमलेंद्र सिंह झाला द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात नियमों को लेकर बताया कि दुर्घटना में कमी लाने के लिए वाहन चलाते समय पूरी तरह सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य है इसे शान से जिए, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाइए, शराब का सेवन नहीं करें। बाईक चलाते समय मोबाइल पर बातें नहीं करें। सड़क के संकेतो को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाएं ताकि आपका सफर सुरक्षित हो सके। वहीं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं रखे। जब भी छात्र 18 वर्ष से अधिक उम्र का हो जाए और उसका लाइसेंस बन जाए तभी वाहन चलाएं। वहीं सड़क पर संकेत का विशेष तरह से ध्यान रखने की अपील की है और विकेट मोड हो वहां हॉर्न बजाना चाहिए ताकि आमने-सामने से आने वाले वाहन चालक सतर्क रहें और टकराव नहीं हो। इस दौरान प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार यादव, उप प्रधानाचार्य दीनदयाल त्रिपाठी,भगवती नंदन दाधीच,हीरालाल सालवी,अब्दुल अजीत मोहम्मद,गोविंद सिंह, रमेश चंद्र रेगर मदनलाल आदि मौजूद रहे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़