बेगूं। नगर में भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाई गई। भट्टों का मोहल्ला स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में वेद मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ कुंडली में पूर्णाहुति दी गई। इस अवसर पर जांगिड़ समाज एवं विश्वकर्मा समाज समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

भट्टो का मोहल्ला मंदिर से प्रारम्भ होकर समस्त ओसवाल पंचायती नोहरा आंचलिया मोहल्ला लालबाई फूलबाई चौक मुख्य बाजार केसरिया चौक लक्ष्मी नाथ मंदिर गांधी चौक सेलेरिया बाड़ी जैन मोहल्ला भट्टो मोहल्ला मार्ग होते हुए संपन्न हुई। शोभायात्रा में श्रद्धालु, महिलाएं व बच्चे बैंड-बाजे की धुन पर नृत्य करते नजर आए। शोभायात्रा आकर्षण केंद्र विश्व कर्मा झकिया की सजी हुई थी। नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
नगर पालिका सदस्य व्यापार मंडल विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने शोभायात्रा का स्वागत किया। रात को भजन संध्या प्रस्तुति दी शोभायात्रा के समापन पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना और आरती की गई। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन में जांगिड़ समाज के साथ-साथ डोराई, मेघपुरा, चैची, काटुंदा, भीचोर, नंदवाई, शिवपुरा, अनोपपुरा सहित कई क्षेत्रों के श्रद्धालु उपस्थित रहे।
