Explore

Search

July 2, 2025 11:37 am

वनाई स्कूल में करियर मेले का आयोजन

राजसमन्द। जिले के वणाई गांव के उमावि में मंगलवार को करियर मेले का आयोजन किया गया। विद्यालय के गणेश कुमावत एवं करियर मेले के प्रभारी मुकेश रेगर ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशानुसार विद्यालय में प्रधानाचार्य बृजेंद्र कुमार सोलंकी की अध्यक्षता में और रामचंद्र सुथार के मुख्य आतिथ्य में करियर मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता परमानन्द मीणा ने रूचि के अनुसार विषय चयन करना तथा लक्ष्य के अनुसार समय प्रबंधन पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, शिक्षक, मिस्त्री, कृषि आदि व्यवसाय का चयन कर कर सकता है। प्रधानाचार्य बृजेंद्र कुमार सोलंकी ने कला, वाणिज्य, व्यावसायिक व्यापार जैसे क्षेत्रों में करियर विकल्पों की जनकारी दी। प्रधानाचार्य प्रहलाद सोनी ने विद्यार्थियों को उनके कौशल की पहचान की मदद, रचनात्मक रूप से विभिन्न करियर का प्रतिनिधित्व के उद्देश्य पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रभारी मुकेश रेगर ने करियर के उद्देश्य माता- पिता को अपने बच्चों की करियर आकांक्षाओं का समर्थन करने को तैयार रहना चाहिए पर विचार व्यक्त किए। अंत में मुख्य अतिथि रामचंद्र सुथार ने कंस्ट्रक्शन, आर्टिटेक, फर्नीचर निर्माण पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कैरियर संबंधी पोस्टर लगाकर जानकारी दी गई। इस अवसर पर बच्चों को प्रेरित करने हेतु पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रहलाद सोनी, परमानन्द मीणा, मुकेश रेगर, मुकेश जाट, उषा राव, राकेश कुमार, उदय लाल पालीवाल, कल्पना सजवान, हिम्मत सालवी, चेतन गुप्ता, शंभु सिंह राठौड़, नारायण लाल आदि उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर