राशमी। यहां कस्बे में होली के दहन से ठीक एक माह पूर्व होली का डांडा रोपने की प्राचीन समय से चली आ रही परंपरा बरकरार हैं। बुधवार शाम सवा 5 बजे माघ पूर्णिमा पर विधि विधान से कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर होली का डांडा रोपा गया। पंडित मदन लाल सुखवाल ने होली के डांडे की विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रशासक बंशी लाल रेगर, सदस्य एवं अधिवक्ता शंभूलाल आचार्य,रामेश्वर कीर,दिनेश सेन,भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री लक्ष्मी लाल प्रजापत,रामपाल सेन,प्यार लाल माली,बंशी लाल माली,हरीश जीनगर सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
