राशमी। ब्लॉक की दो दिवसीय प्रधानाचार्य सत्रांत वाक्पीठ का समापन नजरबाई शंकर लाल पिपलिया राउमावि जाडाना में बुधवार को हुआ। भामाशाह शंकर लाल पिपलिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रभु दयाल सैनी ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् श्याम लाल सुखवाल,कांग्रेस युवा नेता राधेश्याम अहीर,मंडल कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम अहीर रहे। वाक्पीठ अध्यक्ष भगवान लाल सुथार ने बताया कि वार्ता के दौर में परीक्षा परिणाम उन्नयन पर निर्भयकांत आर्य,हरित पाठशाला एवं वृक्षारोपण पर लीला चावला ,विद्यालय विकास एवं ज्ञान संकल्प पोर्टल पर ओंकार लाल लक्षकार एवं ई ज्ञान पोर्टल पर सतीश प्रकाश शर्मा द्वारा वार्ताएं प्रस्तुत की गई । सेवानिवृत होने वाले प्रधानाचार्य जीवन सिंह चौहान,गणेश लाल पारीक एवं सत्यनारायण शर्मा ने अपने संपूर्ण सेवा काल के अनुभवों द्वारा सबको लाभान्वित किया। सेवानिवृत्त साथियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। सत्रांत वाक्पीठ में राशमी ब्लॉक के निजी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वाक्पीठ सचिव जगदीश चंद्र कुम्हार ने किया। अंत में संस्थाप्रधान कान्ता कुमारी ने आभार व्यक्त किया।

