Explore

Search

July 2, 2025 11:35 am

पराना को ग्राम पंचायत करसाना में रखने की मांग

चित्तौड़गढ़। डूंगला पंचायत समिति के पराना गांव के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप पराना गांव को करसाना ग्राम पंचायत में ही रखने की मांग की हैं। पराना ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत सेठवाना में परिसमन नही करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं।

ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण

ज्ञापन में बताया गया कि पराना गांव के लोग वर्तमान में ग्राम करसाना में निवास कर रहे है तथा अपने घर परिवार मकान, जन्म-मरण शिक्षा-दीक्षा आदि ग्राम पराना, पंचायत करसाना में ही रह कर जीवन यापन कर रहे हैं। वर्तमान सरकार पराना गांव को ग्राम करसाना में नही रख कर ग्राम पंचायत सेठवाना में सम्मिलित करवाना चाहते है जबकि पराना के ग्रामीण ग्राम सेठवाना में नही जाना चाहते है। ग्राम पराना ग्राम पंचायत करसाना से एक किमी दूर हैं। जबकि नया गांव सेठवाना पराना गांव से 5 किमी दूर है। ग्रामीणों ने ग्राम पराना को ग्राम पंचायत करसाना में ही रखने की मांग की हैं।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रवि मेनारिया, लक्ष्मीलाल गायरी, भंवरलाल गायरी, दिनेश चौधरी, शंकरलाल गायरी, कैलाश लौहार, मांगीलाल गायरी, प्रहलाद गायरी, नरेन्द्र चौधरी, भैरूलाल गायरी, महेश लौहार भैरूलाल गायरी, हरलाल, धन्ना, रोशन, कैलाश, जमनालाल सुथार, पीनू मेनारिया, जीतु लौहार, बंशीलाल लौहार, घीसुलाल लौहार, बगदीराम प्रजापत, प्रकाश प्रजापत, गौतमदास, हीरालाल सुथार, जगदीश सुथार, केशुलाल चौधरी आदि ग्रामवासीयान मौजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर