Explore

Search

July 2, 2025 5:12 am

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम आयोजन

चित्तौड़गढ़। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत “राजस्थान मरू उडान’ अभियान के तहत महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बुधवार  12 फरवरी 2025 कों  जिला स्तरीय विशेषज्ञ भ्रमण (exposure visit) हेतु राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याालय सैंती की बालिकाओं एवं विभाग के कार्मिक पर्यवेक्षक (म.अ.), DHEW, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत साथिनों के साथ विशेषज्ञ भ्रमण हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र, राजस्थान स्टेट सीड्स कोरर्पोशन लिमिटेड, बीज प्रयोगशाला, सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र मे कृषि उत्पादों की नवीन तकनीकों की जानकारी हेतु विशेषज्ञ भ्रमण करवाया गया।

कृषि विज्ञान केन्द्र में श्रीमति दिपा राजोरिया के द्वारा अमरूद के पौधें में ग्राफ्टिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्नत बीजों की खेती एवं कृषि की नवीन तकनीकों के बारे में बताया ।

उसके पश्चात् राजस्थान स्टेट सीड्स कोरर्पोशन लिमिटेड में डॉक्टर रामेश्वर लाल जाट ने बीजों की ग्रेडिंग की पूरी जानकारी मशीनो के माध्यम से बीजों की छंटनी की प्रक्रिया बालिकाओं को बतायी।

कृषि अनुसंधान अधिकारी, बीज परीक्षण प्रयोगशाला में डॉ. सत्येन्द्र सिंह एवं डॉ. कुलदीप सिंह के द्वारा विभिन्न स्त्रोंतो से प्राप्त बीजों के परीक्षण एवं प्रयोगशाला में किसानों के माध्यक से प्राप्त बीजों की जॉच निशुल्क की जाती है एवं बीजों की मिलावट की जाँच की रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी दी ।

तत्पश्चात् उपनिदेशक उद्यान सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र में नोविना शेखावत द्वारा सीताफल की अलग अलग किस्म एवं नर्सरी में पोधों की विभिन्न किस्मों का अवलोकन करवाकर उनके बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में सहायक निदेशक राकेश कुमार तंवर महिला अधिकारिता विभाग चित्तौडगढ, श्रीमती चेताली जैन पर्यवेक्षक (म.अ.), समता भटनागर जिला समन्वयक, DHEW से रूचिका त्रिपाठी, नारायण कुमावत, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केन्द्र सें सुश्री महक, नेहा शर्मा, रंजना डाड सहित लगभग 120 प्रतिभागी उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर