Explore

Search

November 8, 2025 9:40 am

सांवरा सेठ के चढ़ावे में आयी 58 किलो से अधिक अफीम, नारकोटिक्स विभाग ने सीज की

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर के दानपात्र में चढ़ावे के रूप में निकली 58 किलो से अधिक अफीम को नारकोटिक्स विभाग ने अपने कब्जे में ली है। मंदिर मंडल के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग नीमच और प्रतापगढ़ की दो टीमें मंदिर पहुंची जहां पर मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारियों और मन्दिर मण्डल के सदस्यों के साथ मंदिर के गर्भ गृह के नीचे बने तहखाने में पहुंचे। वहां रखी अफीम को तौलने के लिए टीम अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक कांटे लेकर आयी। जहां पर करीब चार घंटे तक चली आवश्यक कार्रवाई के बाद तहखाने में रखी हुई अफीम का तौल किया गया। तौल में 58 किलो से अधिक अफीम को नारकोटिक्स विभाग ने अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूर्ण की। बताया गया कि यह अफीम पिछले कुछ सालों में मन्दिर के भण्डार में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावे के रूप में आयी हैं। गौरतलब है कि श्रीसांवलियाजी मंदिर के भंडार में मेवाड़ व मालवा के अफीम किसान अच्छी उपज होने तथा तस्कर सुरक्षित अफीम ले जाने के बदले मन्नत मांगते है और मन्नत पूर्ण होने पर लाखों रूपये की नकदी के साथ प्लॉस्टिक की थैलियों में थोड़ी अफीम भी भंडार में डाल जाते है, दो-तीन साल पूर्व तक इस अफीम को यहां के पुजारी ना केवल स्वयं बल्कि विशिष्ठ भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटते रहे। यहां चढ़ावे में आने वाली अफीम को लेकर कई बार समाचार की सुर्खियां भी बनी। इस के बाद मंदिर मंडल ने थोड़ी सख्ती करते हुए अफीम को अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया था और श्रद्धा के रूप में चढ़ावे में आने वाली अफीम को मंदिर के सुरक्षित गर्भगृह के नीचे बने तहखाने में रख रहे थे। मंदिर मंडल करीब एक डेढ़ साल से नारकोटिक्स विभाग से पत्राचार भी करता रहा था लेकिन विभाग भी इसे धर्म आस्था का मामला बताकर राजनीतिक दबाव में अपनी जिम्मेदारी से बचता रहा। हाल ही यहां के एक आटीआई कार्यकर्ता ने इस संबंध में नारकोटिक्स विभाग, सीबीआई के नारकोटिक्स विंग को पत्र लिखे तब जाकर नारकोटिक्स विभाग ने 58 किलो से अधिक अफीम को सीज किया हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर