Explore

Search

July 2, 2025 11:35 am

जोधपुरा व गोवलिया में सर्वे व रिसर्वे का  कार्य, किसानों ने बताई समस्या मौके पर किया निदान

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया तहसील के राजस्व गांव जोधपुरा व गोवलिया में शुक्रवार को तहसील दार सीताराम बॉलीवाल के नेतृत्व में उज्जरदारी की सभा की गई जिसमे किसानों को भुप्रबन्ध विभाग द्वारा सर्वे रिसर्वे की जानकारी दी गई सूचना पर किसान अपने खेतों की जमा बंदी ओर पर्चा लेकर मौके पर पहुँचे जहा पर अपनी आपत्ति बताई इस पर समाधन की प्रक्रिया की गई। इस दौरान भू अभिलेख निरीक्षक मोहनलाल , प्रोजेक्ट मैनेजर मनजीत सिंह, राजस्व पटवारी भूरालाल मीणा,सेटलमेंट पटवारी सुषमा सिसोदिया, वे गजेंद्र सिंह आरास फ्रॉम प्रतिनिधि गोविंद कीर मौके पर मौजूद रहे और गांव वालों की समस्या सुनी और उनका समाधान किया। कहा कि बहुत जल्द इन गांव का काम कंप्लीट करके इनको ऑनलाइन कर दिया जाएगा इस दौरान किसान हजारीलाल लच्छू राम शंकर लाल मोतीलाल बद्री लाल भीमराज भेरूलाल आदि मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर