Explore

Search

November 8, 2025 10:01 am

भीमगढ़ में वैलेंटाइन डे को बच्चों ने मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया,आयोजन देख अभिभावकों के छलके आंसू

राशमी। एक ओर जहां 14 फरवरी को दुनिया वैलेंटाइन डे मना रही है। वहीं शिक्षा निदेशालय राजस्थान बीकानेर के निर्देशानुसार क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भीमगढ़ में उक्त दिवस को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया गया। संस्था प्रधान भगवान लाल सुथार ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों ने अपने माता-पिता की पूजा कर उन पर पुष्प वर्षा की, चरण छु कर , तिलक लगाकर उनकी आरती की।  माता-पिता ने भी अपने बच्चों के सर्मध भविष्य एवं लंबी उम्र की कामना की।पाश्चात्य संस्कृति से हटकर वैलेंटाइन डे को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र व छात्राओं ने अपने माता-पिता को देवता तुल्य मानते हुए पूरे विधि विधान के साथ उनका पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। फिर उनकी परिक्रमा कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं इस भावुक पल में कई माता-पिता के आंखों में आंसू भी छलक पड़े। सबने अपने बच्चों की लंबी उम्र की कामना की। अभिभावक नारायण लालनायक,रतनलाल परमार,भेरूलाल खटीक ने बताया कि इस आधुनिक दौर में जहां बच्चे टीवी और मोबाइल तक ही सीमित हैं। वहीं महात्मा गांधी स्कूल के बच्चों द्वारा अध्यात्म के जरिए माता-पिता व शीर्ष जनों के आदर सम्मान की भावना को जागृत किया जाना अच्छा लगा। ऐसे आयोजन सभी जगह होने चाहिए जिससे युवाओं में माता-पिता के प्रति सम्मान की भावना जागृत हो सके। इस अवसर पर गांव के प्रबुद्ध जनों के साथ अभिभावक गण, विद्यालय के शिक्षक इंद्र सिंह चौहान, प्रहलाद व्यास, चंदा सहलोत, सुनीता मान, मनाली टेलर, पूजा चौधरी एवं रोशन लाल जाट ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सीताराम यादव ने किया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर