Explore

Search

November 8, 2025 8:50 am

इंडोर गतिविधि के तहत एकदिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

भदेसर। उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एक दिवसीय इंडोर गतिविधि प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी हेमंत कुमार आमेटा ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध साइबर क्राइम के प्रति हम किस प्रकार जागरूक हो सकते हैं तथा यातायात के नियम हम किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं। भ्रष्टाचार एवं अपराध के प्रति जानकारी हेतु इस एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता एएसआई सुनील कुमार एवं एएसआई सुभाष शर्मा थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान संस्था प्रधान शंभू लाल मेनारिया सहित अशोक कुमार, तेजपाल चौधरी, सुशील राठी, हंसो भाई मीणा आदि उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर