Explore

Search

November 8, 2025 9:28 am

जिला परिषद वार्ड 22 उपचुनाव : 2023 मतों से भाजपा उम्मीदवार की जीत

चित्तौड़गढ़, (सलमान)। जिला परिषद के वार्ड 22 के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार प्रभु लाल धाकड़ ने कांग्रेस के मनोज कुमार धाकड़ को 2023 मतों से हरा दिया। कुल 6 राउंड में मतगणना पूरी हुई।

किसी भी राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार बढ़त नही बना पाए। आपको बता दे कि शुक्रवार को वार्ड 22 के लिए मतदान हुआ। कुल 11387 मतदाताओं ने मतदान किया था। चुनाव नतीजे में भाजपा उम्मीदवार प्रभु लाल धाकड़ को 6604 और कांग्रेस उम्मीदवार मनोज धाकड़ को 4581 मत मिले। वही नोटा को 202 मत मिले। जिला परिषद के वार्ड 22 से पहले सुरेश धाकड़ ने चुनाव लड़ा था और जीत के वह जिला प्रमुख बने थे लेकिन गत विधानसभा चुनाव में सुरेश धाकड़ को भाजपा से टिकट मिलने पर चुनाव लड़ा और वह विधायक बन गए। सुरेश धाकड़ के विधायक बनने से जिला परिषद का वार्ड 22 का पद रिक्त हो गया था।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर