Explore

Search

July 2, 2025 11:25 am

पूर्व मुख्यमंत्री माथुर की पुत्री वंदना ने विधायक गोपाल शर्मा के बयान पर जताया कड़ा विरोध

जयपुर/भीलवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिवचरण माथुर पर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर उनकी पुत्री वंदना माथुर ने कड़ा विरोध जताया है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने विधायक के बयान को बेबुनियाद और अशोभनीय बताते हुए इसे प्रदेश की जनता की भावनाओं को आहत करने वाला करार दिया। वंदना माथुर ने कहा कि शिवचरण माथुर ने अपना पूरा जीवन उच्च नैतिक मूल्यों और ईमानदारी के साथ प्रदेश व देश की सेवा में समर्पित किया। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर सार्वजनिक जीवन तक उन्होंने जो भी जिम्मेदारी निभाई, उसे पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ निभाया। उन्होंने कहा, माथुर साहब ने भीलवाड़ा के प्रथम म्युनिसिपल चेयरमैन, प्रथम जिला प्रमुख, विधायक, सांसद, मंत्री और दो बार मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाया। उनकी योग्यता और दूरदर्शिता को देखते हुए ही इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने उन्हें महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया। माथुर ने कहा कि उनके परिवार की चार पीढीयों ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक देश और समाज की सेवा की है। उन्होंने कहा भाजपा विधायक का बयान हमारे परिवार के पूर्वजों के त्याग और बलिदान का अपमान है। इससे उनकी मानसिकता और वैचारिक अक्षमता का ही पता चलता है। उन्होंने भाजपा विधायक से सदन में माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि उनके बयान से प्रदेश की जनता आहत हुई है। वंदना माथुर ने भाजपा विधायक गोपाल शर्मा द्वारा 7 फरवरी को दिए गए बयान की आलोचना करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो व्यक्ति 15 साल पहले इस दुनिया से जा चुके हैं, उन पर इस तरह के निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। वंदना माथुर ने कहा, ऐसे बयान यह दर्शाते हैं कि विधायक को उस दौर की राजनीति और उसके मूल्यों की समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि दो विधानसभा सदस्यों पर एनकाउंटर का आरोप लगाने का कोई औचित्य नहीं है, खासकर तब जब न तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर और न ही पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत अब इस दुनिया में हैं। उन्होंने कहा, एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने के नाते गोपाल शर्मा को अपने शब्दों की गंभीरता समझनी चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर