चिकारड़ा। नोडल अधिकारी डूंंगला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बनवारी लाल शर्मा द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में उपस्थित छात्रों को करवाये जा रहे योगाभ्यास का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सामने आया कि प्रशिक्षिका आशा जाट द्वारा योगाभ्यास करवाया जा रहा था। जिसमें स्कंद चालन, ग्रीवा चालन, प्राणायाम, भ्रामरी लोम अनुलोम व ताड़ासन का अभ्यास बच्चों के साथ विद्यालय में उपस्थित स्टाफ को भी अभ्यास करवाया गया। प्राणामैैन युक्तेंन सर्व रोग क्षयो भवेत जिसका भावार्थ प्राणायाम से सभी प्रकार के रोग नष्ट हो जाते हैं । डॉक्टर शर्मा ने बताया कि योग एक प्राचीन अभ्यास, जो मन, शरीर, व आत्मा के सामंजस्य प्रदान करता है । सदियों से भारतीय संस्कृति का अंग रहा है। योग एक शारीरिक व्यायाम ही नहीं है बल्कि जीवन के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण भी है। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका प्रीति बाला मौर्य , अध्यापक अनिल रेगर, रानी सेन ,प्रदीप सिंह यादव, रतनलाल जाट शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़