Explore

Search

July 2, 2025 11:43 am

यूटीबी नर्सिंग अधिकारियों ने सेवा बहाली को लेकर विधायक आक्या को सौंपा ज्ञापन


चित्तौड़गढ़। यूटीबी पर कार्यरत नर्सिंग अधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को विधायक चंद्रभान सिंह आक्या को ज्ञापन देकर उनकी सेवाएं बहाल कराने की मांग की। नर्सिंग ऐसोसिएशन के प्रदेश सचिव मुकेश खण्डेलवाल व जिला संयोजक आशीष गाडरी ने बताया की बड़ी संख्या में यूटीबी पर कार्यरत नर्सिंग अधिकारी कोरोना काल से ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है। विभाग द्वारा समय समय पर इनका कार्यकाल बढ़ाया जाता रहा है। वर्तमान में नर्सिंग अधिकारीयो की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो जाने पर विभाग द्वारा यूटीबी नर्सिंग अधिकारियो की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। प्रदेश के अन्य जिलो में नर्सिंग अधिकारीयो का समायोजन रिक्त पदो पर किया गया है, लेकिन चित्तौड़गढ़ जिले में कार्यरत यूटीबी नर्सिंग अधिकारीयो की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।
इस क्रम में यूटीबी पर कार्यरत नर्सिंग अधिकारियो के प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को विधायक चंद्रभानसिंह आक्या को ज्ञापन देकर उनकी सेवाएं बहाल कराने की मांग की।
इस अवसर पर यूटीबी जिलाध्यक्ष अभिषेक पालीवाल, रतन कुमावत, रमेश मेनारिया, कन्हेयालाल जाट, शिशुपाल मदानिया, महिमा सेन, महिमा गुर्जर, चंद्रकांता रेगर, सिताराम जाट, मनीष रेगर, मोहन गुर्जर, महेश धाकड़, पप्पु धाकड़, संजय धाकड़ सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग अधिकारी उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर