राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बा कहने को तो तहसील मुख्यालय है लेकिन यहां की मुख्य सड़क की हालत इतनी गंभीर और दयनीय बनी हुई है। जगह- ₹जगह सड़क के बीचों बीच गहरे गहरे खड्डे है और उस खड्डों में नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है जिससे दुपहिया वाहन चालक तो चोटिल हो ही रहे हैं लेकिन रोडवेज बसों के चालक भी इस सड़क पर चलने से कतरा रहे हैं ऐसे में रोडवेज बसों का संचालन भी लंबे समय से गांव आने से बंद है जिसे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जसवंत छिपा, राजू सिंह ने बताया कि कुंवारिया की मुख्य सड़क की हालत इतनी नाजुक हो रही है की जगह-जगह खड़े हुए हैं कीचड़ भरा हुआ है यह मार्ग काफी व्यस्ततम है जहां पर सैंकड़ों वाहनों की आवाज जाही बनी रहती हैं लेकिन शिकायत के बाद भी सार्वजनिक निर्माण विभाग के आला अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। एक महीने पूर्व भी कुंवारिया के ग्रामीणों ने पंचायत पर भवन परिसर पर हुई जनसुनवाई में जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा को अवगत करवाया गया है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। सोमवार को भी बस स्टैंड से आगे की ओर कीचड़ में दुपहिया वाहन कीचड़ में गिर गया जिससे वह चोटिल हो गया व गंदे पानी से सन्न गया। गांव के प्रदीप चावला, रवि सेन, मांगीलाल सालवी, पप्पू सालवी, आदि ग्रामीणों ने कहा कि अगर 15 दिनों में हालात नही सुधरे तो उन्हें भारी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है कस्बेवासियों ने जल्द पी डब्ल्यू डी विभाग के अधिकारियों से सड़क की मरम्मत की मांग की है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़