Explore

Search

November 8, 2025 8:39 am

बेगूं के जयनगर ग्राम पंचायत के खेड़ा में नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध अफीम की खेती पकड़ी

बेगूं। बेगूं तहसील की ग्राम पंचायत जयनगर के सोनगर खेड़ा गांव में नारकोटिक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया। बिना लाइसेंस अफीम की खेती की जा रही थी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब साढ़े 4 आरी जमीन पर अवैध रूप से अफीम की फसल उगाई जा रही थी। इस फसल को छिपाने के लिए चारों ओर कपड़े की मेटी लगाई गई थी और नेपियर घास  की आड़ में बो रखी थी। जिससे यह दूर से सामान्य खेत जैसा लगे। गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग की टीम ने मौके पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान नारकोटिक्स विभाग और प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और अवैध अफीम की फसल को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। अधिकारियों ने कहा कि बिना लाइसेंस अफीम की खेती करना पूरी तरह गैर कानूनी है, और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर