चित्तौड़गढ़। बिजयनगर में हुए ब्लैकमेल कांड, चंदेरिया में नाबालिग बालका के साथ दुष्कर्म का प्रयास और अन्य मुद्दों को लेकर सर्व समाज और एबीवीपी ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में पिछले दिनों समुदाय विशेष के युवकों ने लव जिहाद के नाम पर गिरोह बनाते हुए स्कूली छात्राओं को साजिश का शिकार बनाया है।


उन्होंने बताया कि इस दरमियान शारीरिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाया और परिजनों काे धमकियां दी है। इसी तरह दो पूर्व चंदेरिया कस्बे में एक तीन वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किये जाने की भी घोर निंदा करते हुए दोनों घटनाओं में लिप्त आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
●नशा विरोध मुहिम चलायेंगे
अपने ज्ञापन में उन्होंने बताया कि प्रतापनगर मीठाराम जी का खेड़ा क्षेत्र में बैरवा समाज के निर्माणाधीन सामुदायिक भवन में असामाजिक तत्वों द्वारा नशे का खुला कारोबार किया जा रहा है, वहीं युवकों और युवतियों को ड्रग्स के इंजेक्शन, गांजा आदि उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी नशे के गर्त मेंं जा रही है। उन्होंेने इसे लेकर मुहिम चलाने की बात कहते हुए इस मामले में लिप्त लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। इस दौरान राजेन्द्र कुमार, मुकेश नाहटा, मनोज साहू, महेश बैरवा, घनश्याम लोट, चुन्नीलाल जोनवाल, रवि बैरागी, लक्ष्मीकांत बैरवा, सुभाष जोनवाल, अर्जुन बैरवा एवं बैरवा के प्रतिनिधी व समाजजन मौजूद थे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़