चित्तौड़गढ़। प्रदेश में पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन का काम शुरु होने के साथ ही ग्रामीणों में भी इसे लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। विभिन्न पंचायतों के परिसीमन में दूर के गांवों को शामिल किये जाने के डर से अब ग्रामीण चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर चक्कर लगाने और जिला कलक्टर को ज्ञापन देने को विवश है। परिसीमन के आदेश के बाद से ही कई गांवों के ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर पंचायतों के परिसीमन के मामले में ध्यान आकृष्ट किया और अलग-अलग पंचायतों के संभावित परिसीमन पर आपत्तियां जताई हैं। रोजाना कई गांवों के लोग जिला मुख्यालय पर आकर आपत्ति जता रहे हैं।


●माल की चोगवाड़ी के ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
इस संबंध में माल की चोगावड़ी के ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि चित्तौड़गढ़ शहर से करीब 9 किलोमीटर दूर यह गांव बड़ोदिया ग्राम पंचायत में है और बड़ोदिया से ही उनके कामकाज संचालित होते है जो महज 2 किलोमीटर दूर है। उन्होंने बताया कि अब इस गांव को रोलाहेड़ा में जोड़े जाने की तैयारी की जा रही है। रोलाहेड़ा गांव से करीब 6 किलोमीटर दूर है जिससे ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ जायेगी। उन्होंने
बड़ोदिया में ही गांव को रखने की मांग की है।

●गढ़वाड़ा ग्रामीणों ने नई पंचायत की उठाई मांग
इसी तरह बस्सी तहसील के गढ़वाड़ा के ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर बताया कि उनकी पंचायत नेतावल गढ़ पाछली है और गढ़वाड़ा पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है। उन्होंने बड़ोदिया, गढ़वाड़ा, सियालकुंड और धराणा गांव को मिलाकर नई पंचायत के गठन की मांग उठाई है। वहीं उन्होंने कहा कि यदि परिसीमन में यह संभव नहीं है तो उन्हें नेतावलगढ़ पाछली में ही रखा जाये। वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत की ग्राम पंचायत के प्रस्ताव का भी हवाला दिया है।

●पायरों का खेड़ा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग
इसी तरह से बड़ीसादड़ी पंचायत समिति के बानसी और महुड़ा ग्राम पंचायत के कुछ गांवों को नई ग्राम पंचायत पायरों का खेड़ा में जोड़ने की मांग उठाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि डबेला, तजेला, पायरों का खेड़ा, जोधा तलाई, सबलपुरा, सोलंकियों का खेड़ा, मुकुलपुरा और दयालपुरा व गाडरिया वास आदि गांवों को दोनों ग्राम पंचायतों से हटाकर पायरों का खेड़ा नई ग्राम पंचायत बनाई जाये। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर ग्रामवासी आंदोलन को विवश होंगे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़