Explore

Search

July 2, 2025 5:32 am

राबाउमावि पण्डेर में वार्षिक उत्सव, भामाशाह सम्मान और साईकिल वितरण समारोह का आयोजन

पंडेर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पडेर में गोपीचंद मीणा, विधायक जहाजपुर कोटड़ी विधानसभा क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य एवं रामस्वरूप जाट सेवा निवृत्त शिक्षक की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव, प्रतिभा सम्मान और साईकिल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक श्री मीणा ने राजस्थान सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। स्थानीय विद्यालय की 39 तथा राजकीय महात्मा गांधी माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम की 2 छात्राओं को साइकिलें वितरित की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि  अजय कुमार सुवालका, ज्ञानमल कंजर- सरपंच पलासिया, मांगीलाल जैन- सरपंच बावड़ी, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश पत्रिया, सुरेश माली, गोविन्द धोबी, किशोर शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक और अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य छाजु लाल गुप्ता ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर कक्षा 5 की नन्ही छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए बाल विवाह एक अपराध नाटक से अभिभूत हो कर सभी आगंतुक महानुभावों ने दिल खोलकर बालिकाओं का उत्साह वर्धन किया एवं स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी श्री कमलेश कुमार मीणा ने 2100 रुपए पारितोषिक स्वरुप नन्ही बालिकाओं को दिए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाऐ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन लोकेश कुमार शर्मा व्याख्याता ने किया और परमेश्वर कुमार वैष्णव ने समस्त व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। साथ ही श्रीमती नीतू चाष्टा, कृष्णा रावत, राजेन्द्र मीणा, श्रीमती ब्रह्मा सैनी, प्रमिला प्रतिहार, मेवला मीणा, दुर्गेश मीणा, कमला शर्मा आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं के सहयोग की ग्रामवासियों ने भूरी-भूरी प्रसंशा की। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रामस्वरूप जाट ने सभी प्रतिभागियों को अपनी ओर से पुरस्कार एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर