राजसमंद। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के निलंबन और मंत्री अविनाश गहलोत की टिप्पणी पर विरोध जताते हुए पुतला दहन किया। जिला परिषद सदस्य लेहरु लाल अहीर ने बताया कि विधानसभा में मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी। जिसका विरोध जताने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत 6 कांग्रेसी विधायक को निलंबित कर दिया। ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंत्री अविनाश गहलोत से माफी मांगने और कांग्रेसी विधायकों का निलंबन वापस लेने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर चौराहा तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुतले की शव यात्रा भी निकाली। कलेक्ट्रेट चौराहा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भजनलाल सरकार का पुतला फूंका।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़