Explore

Search

November 11, 2025 2:08 pm

चित्तौड़गढ़ मार्बल लघु उद्योग संस्थान द्वारा विधायक आक्या का अभिनन्दन

चित्तौड़गढ़। चित्तौडगढ़ मार्बल लघु उद्योग संस्थान की दो साल से लम्बित मांग पुर्ण होने पर संस्थान के पदाधिकारियो द्वारा रविवार को विधायक चंद्रभानसिंह आक्या का उनके कार्यालय पर अभिनन्दन कर आभार व्यक्त किया।
गत दिनों राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में ब्याज सब्सिडी देकर उद्योगो को बढ़ावा दिया गया था किंतु उद्योग आयुक्त के पत्र क्रमांक एफ 50( )आ.उ./ एमएलयूपीवाई/मार्गदर्शन -8/2022-23 के आधार पर एक निदेशक के दो कंपनीयों में निदेशक रहने पर उपरोक्त योजना से वंचित कर दिया गया था, जबकि पूर्व में सरकार द्वारा एक वर्ष तक इस योजना का लाभ दिया गया था। इस बाबत व्यापारी वर्ग द्वारा अनेको बार सरकार से पूर्व की भांति लाभ देते रहने की मांग करने के बावजूद सरकार द्वारा उपरोक्त सब्सिडी ब्याज सहित वापस वसूल करने के आदेश दिये गये। इस क्रम में गत दिनों चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ मार्बल एसोसिएशन के प्रतिनिधी मण्डल ने जयपुर में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी व उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से भेंटकर मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में ब्याज अनुदान को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। विधायक आक्या के प्रयासो से सरकार द्वारा एसोसिएशन की मांग मानते हुए बजट 2025-26 में ऐसे निदेशको को पात्र मान कर सब्सिडी देने का प्रस्ताव किया है। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रविवार को संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा विधायक आक्या का उनके कार्यालय पर उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर