Explore

Search

November 11, 2025 2:05 pm

पीपली अहीरान में फार्म रजिस्ट्री शिविर प्रारम्भ प्रथम दिन 150 किसानों के आईडी बनाई

राजसमन्द। राजस्थान सरकार द्वारा किसानों की जमीन कि 11 अंक की आई डी बनाने हेतु तीन दिवसीय फार्म रजिस्ट्री शिविर ग्राम पंचायत पीपली अहीरान में आयोजित हुआ जिसकी शुरुआत जिला परिषद सदस्य लेहरू लाल अहीर, तहसीलदार कुंवारीया सीताराम, सरपंच गंगा बाई अहीर द्वारा किया गया। शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए लेहरु अहीर ने बताया कि किसानों की कृषि भूमि पर आई डी बनाने से भारत सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा। साथ ही शिविर में पंचायती राज विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग सम्बन्धित योजना से भी लाभान्वित किया जाएगा और तीन दिन 26 फ़रवरी तक शिविर चलने की जानकारी दी। तहसीलदार सीताराम ने सभी जनप्रतिनिधीयो व सरकारी कर्मचारीयो को सभी किसानों को प्रेरित कर शिविर में शत प्रतिशत आईडी बनाने का लक्ष्य दिया। शिविर के प्रथम दिवस किसानों की 150 आई डी बनाकर लाभान्वित किया। 70 वर्ष से ज्यादा उम्र के 8 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाये,एक नामांतरण खोला, 5 पट्टे के आवेदन प्राप्त किए। इस अवसर पर शिविर प्रभारी मोहन लाल साहू, ग्राम विकास अधिकारी गोवर्धन लाल सालवी, पटवारी ज्योति मीणा, कृषि पर्यवेक्षक रोहित, व्यवस्थापक भगवान लाल अहीर, चिकित्सा विभाग जमीला बानू,सीमा पालीवाल, सीता सालवी, ई-मित्र सेवा देवीलाल, कैलाश, गणेश, कनिष्ठ लिपिक राजकुमार, वार्डपंच देवीलाल अहीर, रोशन प्रजापत, सहित सेंकड़ों किसान उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर