Explore

Search

July 2, 2025 5:19 am

बेगूं क्षेत्र में हाई ब्लास्टिंग के विरोध में बिछोर बंद, क्रेशर संचालक ने दर्ज करवाई शिकायत

बेगूं। उपखंड के बिछोर गांव में संचालित क्रेशर पर हो रही हाई लेवल ब्लास्टिंग के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने बाजार बंद कर विरोध जताया। तेज ब्लास्टिंग से गांव में दहशक का माहौल बन गया। इस दौरान लगभग 5 किलो तक के पत्थर हवा में उड़कर दूर-दूर तक गिरे, जिससे महिलाओं और बच्चों में भय व्याप्त हो गया। 
ग्रामीणों में आक्रोश,प्रशासन बेखबर
ब्लास्टिंग के चलते खेतों में काम करने से भी ग्रामीण डर रहे हैं। उनका कहना है कि बार-बार तेज धमाकों से उनके कुओं का जलस्तर खत्म हो चुका है, जिससे पीने और सिंचाई के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं उड़ती धूल से फसलें भी खराब हो रही हैं। इतना ही नहीं कई मकानों में दरारें भी आ गई हैं, जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। 

सोमवार को बिछोर के ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर बेगूं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था और क्रेशर पर अवैध हाई लेवल ब्लास्टिंग पर रोक लगाने की मांग की थी। लेकिन मंगलवार को विरोध के बावजूद कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और बढ़ गया। 
गांव में भय के माहौल को देखते हुए मंगलवार को बिछोर ग्रामवासियों ने बाजार बंद रखने का निर्णय लिया। व्यापारियों ने भी इस बंद का समर्थन किया।

वही एक ओर क्रेशर संचालक ने दर्ज करवाई शिकायत, पथराव और मारपीट का आरोप 

जय बालाजी स्टोन क्रेशर पर रविवार रात को क्रेशर कर्मचारी जगदीश गुर्जर निवासी सुरतपुरा हाल मुकाम बिछोर क्रेशर ने पारसोली थाने में मामला दर्ज करवाया है। शिकायत में उन्होंने बंशीलाल कुमावत, नारायण कुमावत, रूपलाल कुमावत सहित अन्य लोगों पर पथराव करने संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाहनों को क्षतिग्रस्त करने और एक कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। 

शिकायत के अनुसार यह घटना रविवार रात करीब 7.30 बजे की है। आरोपियों ने क्रेशर परिसर में पहुंचकर तोड़फोड़ की और वहां खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। इस दौरान एक कर्मचारी के साथ मारपीट भी की गई। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर