बेगूं। पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, काटूंदा में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं की 24 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने सरकार की इस योजना की सराहना की और छात्राओं को नियमित अध्ययन करने व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य डॉ. भवानी शंकर कोली ने कहा कि यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को सुलभ और प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। समारोह में छात्राओं व अभिभावकों ने सरकार और विद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। यह योजना छात्राओं को शिक्षा के प्रति और अधिक जागरूक करने का प्रयास है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. भवानी शंकर कोली, पूर्व जिला महामंत्री शंकर लाल जी गुर्जर तथा एसडीएमसी के सदस्य विधायक प्रतिनिधि भंवर लाल गुर्जर, रंग लाल गुर्जर, दिनेश जैन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


