राजसमंद। जिले में 27 और 28 फरवरी को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन किया जाएगा। इस बार परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। दो दिन में तीन पारियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए 18 हजार 544 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। परीक्षा समन्वयक और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि परीक्षा के लिए राजसमंद जिले में 21 केंद्र बनाए गए जिसमें 10 सरकारी और 11 निजी शिक्षण संस्थानों मे परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 2 दिन में तीन पारियों मे होने वाली परीक्षा के लिए 18 हजार 544 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। वहीं सुरक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो पुरुष और दो महिला जवान तैनात रहेगी। परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नगर परिषद और रोडवेज प्रशासन को भी परीक्षार्थियों के आवास, पेयजल और आवागमन की सुविधा के लिए इंतजाम करने के लिए निर्देशित किया गया है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़