Explore

Search

July 2, 2025 12:37 am

राजस्थान सरकार की शिक्षा संजीवनी योजना अन्तर्गत वंडर सीमेंट का अमुल्य सहयोग

निम्बाहेड़ा। वंडर सीमेंट निम्बाहेड़ा द्वारा सी.एस.आर. नींव इनिशिएटिव के तहत शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं आधारभूत विकास के साथ-साथ राजस्थान सरकार की शिक्षा संजीवनी (व्यक्गित दुर्घटना बीमा योजना) अन्तर्गत उदयपुर के राजकीय विद्यालयों में कक्षा एक से 5 तक अध्ययनरत एक लाख तीस हजार छात्र-छात्राओं का भविष्य सुरक्षित किया है। उदयपुर में आयोजित शिक्षा संजीवनी व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार मदन दिलावर एवं वंडर सीमेंट के पूर्णकालिक निदेशक परमानन्द पाटीदार द्वारा छात्रों को शिक्षा संजीवनी योजनान्तर्गत बीमा प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।
समारोह में शिक्षा मंत्री ने वंडर सीमेंट लिमिटेड द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अमूल्य सहयोग की सराहना करते हुए कम्पनी प्रबन्धन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर परमानन्द पाटीदार ने शिक्षा मंत्री का स्वागत कर अपने उद्बोधन में बताया कि आर. के. मार्बल ग्रुप ओर वंडर सीमेंट की पहली प्राथमिकता राजकीय विद्यालयों का आधारभूत विकास एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा रही हैं। कम्पनी द्वारा आरम्भ से ही शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत विकास के लिए निरन्तर तत्पर है। इस अवसर पर वंडर सीमेंट के यूनिट हेड नितिन जैन ने अवगत कराया कि कम्पनी द्वारा सी.एस.आर. नींव इनिशिएटिव के तहत निम्बाहेड़ा परियोजना क्षेत्र के नजदीकी गांवों के समस्त राजकीय विद्यालयों के भौतिक परिवेश में सुधार हेतु राजकीय विद्यालयों में सम्पूर्ण नवीनीकरण कार्य सहित राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की बैठक व्यवस्था के लिये अब तक 4 हजार से अधिक फर्नीचर सेट भी उपलब्ध कराये गयेे है। विद्यालयों में गुणवत्तायुक्त डिजिटल शिक्षण हेतु इंटरएक्टिव फ्लेट पैनल, कम्प्यूटर लेब की स्थापना, विद्युतीकरण जैसे कई अहम कार्य करवाये गये हैं। जिसके लिये राज्य सरकार द्वारा अब तक 9 बार राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षा विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही वंडर सीमेंट रुरल डवलपमेंट सेन्टर में निरन्तर संचालित कोचिंग कक्षाओं में पटवार एवं रीट मेन्स सहित सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के बैच भी आरम्भ कर दिये गये है। उदयपुर में आयोजित समारोह में ज्यूरिख कोटक से चीफ डिस्ट्रीब्यूशन अधिकरी जगजीत सिंह सिद्धू, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक दीपक लिंगवाल, मदन एल. एस., एस.एम.ई. बीमा प्रमोशन काएंसिल के निदेशक एस. महेश कुमार सहित बीमा एवं बैंक अधिकारीगण, शिक्षा विभाग से सी.डी.ओ. महेन्द्र जैन सहित विभागीय अधिकारीगण, शिक्षकगण, छात्र-छात्रा एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर