बेगूं। नगर के राजबाग स्थित नीम का देवनारायण मंदिर परिसर में बुधवार को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की दो दिवसीय सत्रांत वाकपीठ का शुभारंभ हुआ। वाकपीठ के अध्यक्ष रंग लाल बलाई ने बताया कि प्रथम दिवस में बेगूं ब्लॉक के 151 प्रधानाध्यापक शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंग लाल बलाई ने की और उन्होंने वाकपीठ के उद्देश्यों एवं विषयों की जानकारी दी।
महत्वपूर्ण शैक्षणिक विषयों पर चर्चा हुई। वाकपीठ के पहले दिन आठ महत्वपूर्ण वार्ताएं आयोजित की गई। इनमें विद्यार्थियों में संस्कार निर्माण, बालकों में संस्कार निर्माण शाला दर्पण पोर्टल का अपडेशन, पन्ना धाय बाल गोपाल दूध योजना,मिड डे मील योजना और विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, जेंडर संवेदनशीलता, डिजिटल साक्षरता जैसे अहम विषयों पर विद्या पंवार, लादू लाल सुथार,शुभाष मेहरानिया प्रकाश धाकड़,सुभाष चन्द्र,कैलाश जाट, कन्हैया लाल धाकड़,हर देवी मदेरणा और सागर पटवा ने अपने विचार रखे। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि शंभूलाल धाकड़,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बालूराम भील व ग्रामीण मंडल भाजपा के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।


●शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार पर केंद्रित होगा कार्यक्रम –
यह वाकपीठ दो दिवसीय होगी और शुक्रवार को संपन्न होगी। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाना और विद्यार्थियों के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करना है। इस दौरान प्रधानाध्यापक अपने अनुभव साझा करेंगे और शिक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सुझाव देंगे।

