राजसमंद, (गौतम शर्मा)। नगर परिषद की निगरानी में बन रहे मुख्यमंत्री जन आवास केंद्र के 1072 आवासों में भारी अनियमित सामने आई थी। यह पूरा गड़बड़झाला जानकारी में आने के बाद राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी ने इसे गंभीरता से लिया। विधायक दिप्ती माहेश्वरी, सभापति अशोक टांक, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, जन आवास के ठेकेदार सहित सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री जन आवास केंद्र पर पहुंचे और वहां हालात का जायजा लिया। विधायक ने वहां रहने वाले लोगों से भी संवाद किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वहां मिली अनियमिताओं के बाद उन्होंने ठेकेदार से इस संबंध में सवाल जवाब किया और सड़कों की बदहाल हालत को लेकर टोल रोड के ठेकेदार को सडक के दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ठेकेदार द्वारा इन कमियों को जल्द पूरा करने और अधूरे पड़े आवासों को तीन माह में पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। आवास स्थल पर जल की समस्या को लेकर विधायक ने 3 करोड रुपए की स्वीकृति की घोषणा की है। इसके साथ ही आवास के बीच बड़ी जगह पर एक मंदिर बनाने और गार्डन विकसित करने के भी निर्देश जारी किए। इस मौके पर वहां रहने वाले 100 परिवार के लोगों ने विधायक का आभार जताया।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़