Explore

Search

July 2, 2025 12:29 am

असामाजिक तत्वों ने महात्मा गांधी स्कूल के शौचालय का गेट तोड़ा, स्टाफ कर्मचारी  परेशान

राजसमन्द। जिले के कुंवारिया कस्बे के हकरी मंगरी के पास स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय स्थिति है जिसमें असामाजिक तत्वों ने शौचालय का गेट तोड़फोड़ कर दिया है जिससे स्टाफ कर्मचारियों काफी परेशान हो रहे हैं। प्रधानाचार्य पंकज कुमार सालवी ने बताया कि महात्मा गांधी विद्यालय कस्बे के बाहर स्थित घनी झाड़ियां के पास होने से असामाजिक तत्व के लोग आए दिन धमाल चौकड़ी मचाते रहते हैं। पूर्व में भी इन्होंने यह गेट तोड़ दिया था और दुबारा वापस शौचालय का गेटतोड़ दिया जिससे करीब 3 हजार का नुकसान हुआ है। बताया कि बदमाशों ने रविवार के दिन स्कुल की छुट्टी का मौका देख अंदर घुसकर तोड़फोड़ की है। ऐसे में शाला के शिक्षक सोहनलाल सालवी, रोशन लाल कुमावत, प्रह्लाद शर्मा आदि ने रोष जताया। वही बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर