Explore

Search

November 11, 2025 1:30 pm

ब्रज की होली बरजोरी फागोत्सव का आयोजन

भीलवाड़ा। अंतर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा शाखा द्वारा आनंदधाम हवेली मंदिर में ब्रज की होली बरजोरी फागोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव अनीता-डॉ अशोक सोडाणी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुमन -सुरेश सोनी द्वारा की गई। जिलाध्यक्ष डॉ चेतना जागेटिया ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक सुमन बाहेती, डॉ राखी राठी व एडवोकेट नीलम दरगड द्वारा पधारे हुए अतिथियों व भक्तगणों का गुलाल लगाकर व उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। अंतर्राष्ट्रीय भजन गायिक सुमन सोनी द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई जिस पर सभी भक्तगणों व अतिथियों ने आनंद विभोर होकर नृत्य किया व फाग के भजनों का आनंद लिया। फाग उत्सव के बाद सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएमसीसी के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष सुनील जागेटिया, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश जागेटिया, प्रमोद राठी, सीमा बिड़ला-डीसी बिड़ला, इंदिरा-डॉ भागचंद सोमानी, सुनीता-मनीष पलोड़, एस्ट्रोलॉजर चेतना-पुरुषोत्तम बसेर, रेणु-राजेश कोगटा, डॉ संजीवनी-डॉ शिवरतन सोमानी, कार्यकारिणी सदस्य लीला राठी, रामचंद्र मूंदड़ा, सुचिता-दिलीप कोगटा, बीबी गुप्ता, सविता-कमलेश डाड, शोभा नुवाल-केसी नुवाल, सांगानेर माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष संजू डाड, सचिव राजश्री डाड, आरकेआरसी व्यास माहेश्वरी महिला संगठन की सचिव मीनू-बेनिगोपाल झंवर, सुभाषनगर माहेश्वरी महिला संगठन की सचिव रेखा बांगड़, बापूनगर माहेश्वरी महिला संगठन की सचिव मीना माहेश्वरी, आजादनगर माहेश्वरी महिला संगठन की सचिव संगीता काकाणी, प्रिती चांडक, मीनाक्षी दरगड़, ममता चेचानी, ललिता सामरिया, गायत्री सोमानी उपस्थित रहे। अंत में जिलाध्यक्ष डॉ चेतना -सुनील जागेटिया ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर