बेगूं। बेगूं क्षेत्र में पंचायत पुनर्गठन के तहत ग्राम उमरथुना को नवीन ग्राम पंचायत डेकडीखेडा में सम्मिलित किए जाने के फैसले का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बेगूं उपखंड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम उमरथुना को डेकडीखेडा पंचायत में न रखते हुए पूर्ववत ग्राम पंचायत नन्दवाई या माधोपुर में ही शामिल किया जाए। ग्रामवासियों का कहना है कि ग्राम उमरथुना में करीब एक हजार जनसंख्या है, उनका गांव पहले ग्राम पंचायत नन्दवाई के अंतर्गत आता था, जो भौगोलिक दृष्टि से अधिक समीप है। लेकिन अब डेकडीखेडा पंचायत में शामिल किए जाने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामवासियों ने बताया कि उमरथुना से डेकडीखेडा के बीच घना जंगल है, और वहां तक पहुंचने के लिए कोई सुगम मार्ग भी नहीं है। ऐसे में पंचायत कार्यालय से जुड़े कार्यों, राशन आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य योजनाओं का लाभ उठाने में कठिनाइयां होंगी।

