राजसमंद। राजसमंद में आज सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर विजयनगर में धर्मांतरण लव जिहाद जैसी घटनाओं के विरोध में बाजार बंद रखकर आक्रोश रैली निकाली गई। सुबह हिंदू समाज और संगठनों के कार्यकर्ता राजनगर के फव्वारा चौक पर एकत्रित हुए और वहां से विशाल रैली लेकर राजनगर के मुख्य मार्ग से किशोर नगर मंडा होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां महिलाओ ने विजयनगर में हिंदू समाज की महिलाओं और बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार और धर्मांतरण का विरोध जताते हुए जोरदार नारेबाजी की। महिलाओं और पुरुषों ने जिला कलेक्टर को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौपा। बाजार बंद और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का आक्रोश देखते हुए राजनगर और कांकरोली के लगभग सभी बाजार आधे दिन के लिए सांकेतिक तौर पर बंद किए गए। वहीं पुलिस एवं प्रशासन द्वारा भी पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया और समुदाय विशेष के इलाकों में विशेष जाप्ता तैनात किया गया। हिंदू समाज के लोगों ने जोरदार आक्रोश के साथ विजयनगर की घटना में जुड़े सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और उन्हें फास्ट्रेक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा की मांग की है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़