राजसमंद। जिला मुख्यालय पर कांकरोली थाना क्षेत्र के नौगामा में कल एक पानी का टैंकर मय ट्रैक्टर चोरी होने की शिकायत थाने पर दर्ज हुई। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और 24 घंटे में पूरी वारदात का खुलासा कर दिया है। कांकरोली थानाधिकारी हंसा राम ने बताया कि थाने पर उपस्थित होकर नोगामा निवासी पन सिंह राजपूत ने पानी का टैंकर मय ट्रैक्टर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगो को बुला कर सख़्ती से पूछताछ की और आरोपियों के कबूल नाम के बाद ट्रैक्टर और टैंकर भी बरामद कर लिया गया है। जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक जले सिंह चौधरी ने बताया कि मामले में किशन लाल को गिरफ्तार किया है व टेक्क्तर टैंकर भी बरामद किया है।
पुलिस कल इन्हे अदालत मैं पेश करेगी।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़