राजसमन्द। जिले के कुंभलगढ़ तहसील के उमावि कोयल स्कूल में बुधवार को गजपुर चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक रोशन लाल रेगर ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि जीवन अमूल्य है उसे शान से जिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने वह चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की है उन्होंने कहा कि अपने पिता को या भाई को जब भी वाहन चलाते हैं उसमें हेलमेट दें ताकि वह उसे सड़क पर आसानी से अपना सफर तय कर सके वहीं सड़क पर चलते समय मोबाइल पर बात नहीं करें शराब का सेवन नही करे सड़क पर लगे संकेतो का पालन करें ताकि दुर्घटना में कमी ला सके। इसी के साथ ही एएसआई रेगर साईबर ठगी के अपराध से बचाव के टिप्स भी बताए हैं उन्होंने कहा कि मोबाइल यह पूरा अपना हथियार है इसका सही तरीके कैसे उपयोग करना चाहिए मोबाइल में जब भी कोई फ्रॉड पीडीएफ आती है उन्हें नहीं खोले फ्रॉड कॉल आए उन्हें ओटीपी नहीं दे अगर ऐसा हो भी जाता है तो तुरंत 1930 पर कॉल करके बताएं और बैंक में बैंक अधिकारियों को जानकारी देकर बतावे ताकि आपका खाता समय पर फ्रीज कर सके साइबर अपराध से बचाव को लेकर सभी स्कुली छात्र-छात्राओं को सतर्कता बरतने की जानकारी दी गई।इस दौरान विद्यालय स्टाफ प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश चौधरी, जोगेंद्र सिंह,विजेंद्र सिंह , लालाराम मीणा, विनोद सहारण, राजेश् श्रीमाली, मालीराम वर्मा मौजूद रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़