राजसमन्द। जिले के कुरज ग्राम पंचायत परिसर में महिला दिवस सप्ताह के अन्तर्गत बुधवार को दोपहर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गोष्ठी का आयोजन जतन संस्थान द्वारा किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता विषय विशेषज्ञ रेलमगरा से सुमित्रा मेनारिया, मुख्य अतिथि राजीविका से श्याम लाल तेली ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर विशिष्ट अतिथि ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र मीणा, ग्राम रोजगार सहायक लादू लाल लोहार जागरूक मंच सदस्य कैलाश गिरी गोस्वामी ने की। अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम में महिला हिंसा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार महिलाओं को समाज द्वारा प्रताड़ित किया जाता है और ऐसा होने पर सरकारी से कैसे सहायता ले सकते हैं। इस जागरूकता अभियान की जानकारी को समाज तक पहुंचाना है जिससे किसी महिला के साथ हिंसा नहीं हो सके। कार्यक्रम में उपसरपंच केसर खटीक, वार्डपंच, रुकमणी खटीक, ए.एन.एम. सीता रैगर, रतन अहीर, दिनेश रैगर, सुनीता रैगर, मधु गिरी गोस्वामी आदि ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन जतन संस्थान के शम्भु लाल वैष्णव ने किया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़