भीलवाड़ा। भीलवाड़ा प्रोसेसर्स श्रमिक संघ के पूर्व अध्यक्ष विरेन्द्र जैन के नेतृत्व में श्रमिक साथियों ने विभिन्न समस्याओ के निराकरण हेतु प्रदेश अध्यक्ष श्रीमाली को ज्ञापन देकर न्यूनतम वेतन बढोतरी की मांग की गई। जैन ने सन् 2011 से भीलवाड़ा टेक्सटाईल व प्रोसेस हाउस के श्रमिको के न्यूनतम मजदूरी (वेतन) के बारे में जानकारी दी। जैन ने बताया की प्रतिवर्ष असंगठित क्षैत्र में बढ़ोतरी होती रही है जबकि टेक्सटाईल व प्रोसेस हाउस इन्टक के संगठनो में अभी तक कोई न्यूनतम वेतन की बढोतरी नहीं होने से मजदूरों के परिवार का पोषण नहीं हो पा रहा है, बच्चो की परवरिश, शिक्षा तथा बच्चो की शादियों में मजदूर कर्ज लेकर कार्य करने पडते है जिससे कर्जे के बोझ तले श्रमिक के परिवार आर्थिक दृष्टि से कमजोर होकर संबंध भी टूट जाते है एवं कई तरह की परेशानियां हो रही है। ज्ञापन देने वालो में तेजसिंह बघेला, सत्यनारायण नागर, राजकुमार जोशी, हरिप्रकाश जोशी, नारायण सुवालका, रामेश्वर कुम्हार, तुलसीराम वैष्णव, मनोहर सालवी, दिनेश जोशी सहित कई श्रमिक साथी मौजूद थे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़