Explore

Search

July 2, 2025 4:58 am

शाहपुरा जिला बहाली के लिए जीव दया सेवा समिति ने दिया धरना

शाहपुरा। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन के 64वें दिन गुरूवार को शाहपुरा की जीव दया सेवा समिति की ओर से धरना देकर एसडीओ को ज्ञापन दिया गया। इससे पूर्व समिति के संयोजक अत्तू खां कायमखानी की अगुवाई में धरने पर बैठने वाले लोगों ने डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण कर राज्य सरकार को सद्बुद्वि देने का आव्हान किया। इस मौके पर जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्तु खा कायमखानी, हाजी चांद खा कायमखानी, पार्षद डॉ. इशाक खान, अंजुमन अध्यक्ष सलीम खा कायमखानी, सचिव रमजान खा कायमखानी, हबीब खान कायमखानी, शिक्षाविद तेजपाल उपाध्याय, रमेश व्यास, अशोक कुमार शर्मा, सिलावट समाज अध्यक्ष उस्मान गनी सिलावट, कायमखानी समाज अध्यक्ष मुमताज खान, सचिव फिरोज खा कायमखानी पूर्व कृषि अधिकारी, नूर मोहम्मद पूर्व कृषि अधिकारी, गीतकार सत्येंद्र मंडेला, बंटी बंजारा, आसिफ खान, डैनी खान, अशोक भारद्वाज, पूर्व पार्षद भगवान सिंह यादव, अखिल व्यास पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर खुर्शीद आलम आदि उपस्थित रहे।
धरने को संबोधित करते हुए अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा, संयोजक रामप्रसाद जाट, युवा नेता अर्पित कसेरा, शिक्षाविद तेजपाल उपाध्याय, नूर मोहम्मद पूर्व कृषि अधिकारी, संयोजक अत्तू खां कायमखानी ने कहा कि शाहपुरा जिला बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर