राजसमंद। जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र में हो रहे है अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध बजरी से भरे 8 ट्रैक्टर मय ट्राली जब्त किये है। रेलमगरा थानाधिकारी सोनाली शर्मा ने बताया की पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें सहायक उपनिरीक्षक शांति लाल मीणा, हेडकांस्टेबल वीरेंद्र सिंह आदि इस टीम ने गिलुंड क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी पेटे में दबिश देकर कार्रवाई की तो अवैध खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया। मौके से ट्रैक्टर चालक टेक्टर छोड़ भाग निकले। लेकिन 8 ट्रैक्टर में ट्राली जप्त किए गए। इस मामले में खान विभाग को शिकायत के लिए सूचना दे दी गई है। खनिज विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़