Explore

Search

November 11, 2025 1:41 pm

संविधान द्वारा प्रदत मौलिक अधिकारों के हनन के विरोध में ज्ञापन

प्रतापगढ़। राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के हनन के विरोध में ज्ञापन सौंपा। मूलनिवासी ईसाइयों के ऊपर तरह-तरह के अत्याचार झूठा प्रोपेगेंडा एवं उनके धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ तथा व्यक्तिगत जीवन एवं जान माल आदि पर घोर अत्याचार किया जा रहा है जिसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है पुलिस द्वारा इन अपराधों पर संज्ञान नहीं लिया जा रहा है उल्टा पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया जा रहा है। मूलनिवासियों की आवाज को दबाया जा रहा है एवं धार्मिक आधार पर खुलेआम मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। संगठनों द्वारा भारत के मूलनिवासी ईसाइयों के साथ संविधान विरोधी कृत्य आगे भी जारी रहा, तो सरकार उसे तत्काल रोके। सहयोगी संगठनों के रूप में राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी, राष्ट्रीय किसान मोर्चा आदि का सहयोग रहा है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर