Explore

Search

November 8, 2025 8:58 am

आगामी त्यौहार को लेकर थाना परिसर में बैठक

भदेसर। थाना परिसर में गुरुवार को भदेसर उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता एवं तहसीलदार शिव सिंह के विशिष्ट अतिथि में आगामी त्यौहार को लेकर सीएलजी, ग्राम साथी एवं ग्रामीणजनों की बैठक संपन्न हुई। भदेसर थाना अधिकारी धर्मराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी त्योहार होली ईद उल फितर एवं अन्य त्योहारों को मध्य नजर रखते हुए भदेसर थाना परिसर में भदेसर क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों एवं ग्राम साथियों सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीण जनों की उपस्थिति में सौहार्दपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में भदेसर सहित कन्नौज, आसावरा माता, पीपलवास, बानसेन, भूतिया, नाहरगढ़, धीरजी का खेड़ा आदि गांव के सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें जिसमें अतिक्रमण नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, चोरी, ओवर लोड वाहनों से होने वाली परेशानी आदि बातें बैठक में रखी, वही थाना अधिकारी धर्मराज मीणा, उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे, तहसीलदार शिव सिंह के द्वारा अपने विचार रखें एवं कहा कि आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ मनाना है। उन्होंने कहा कि जो जो व्यक्ति सक्षम है वह अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के बाहर सीसी कैमरा लगाए जिससे कि पुलिस एवं प्रशासन को सहायता मिल सके। साथ ही थानाधिकारी ने कहा कि कस्बे के अंदर कोई भी अनजान व्यक्ति दिखे या अवांछित हरकत करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तुरंत कस्बे के जन प्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन को दे ताकि कोई घटना होने से पहले रुक सके।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर