Explore

Search

July 1, 2025 8:50 pm

चित्तौड़ प्रांत से दिल्ली में होने वाली छात्रा संसद में भाग लेगी 7 छात्राएं

चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित छात्रा संसद के विषय में चित्तौड़ नगर द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अदिति कंवर भाटी ने बताया कि 10 मार्च 2025 को दिल्ली में छात्रा संसद का आयोजन किया जा रहा  है। इस वैचारिक कुंभ में संपूर्ण देश भर से 250 छात्राएं भाग लेने वाली है। जिसमें हमारे चित्तौड़ प्रांत की 7 बहने भी अपेक्षित है। इस संसद में छात्राओं से जुड़े विभिन्न विषय जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, भारतीय चिंतन में महिला तथा विकसित भारत 2047 की बढते अपने देश में महिला की भूमिका पर संवाद किया जाएगा। चित्तौड़ नगर कलामंच सह संयोजक सुमन जाट ने बताया कि इस छात्रा संसद में चित्तौड़ नगर से कन्या महाविद्यालय की छात्रा प्रशंसा कंवर चौहान छात्राओं का प्रतिनिधित्व करने वाली है । प्रतिनिधि  प्रशंसा कंवर चौहान ने बताया कि इसके माध्यम से छात्राओं में समसामयिक विषयों, वैचारिक स्पष्टता, प्रभावी नेतृत्व विकसित होगा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर