बेगूं। एसीजेएम कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न मामलों का त्वरित निपटारा किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ के निर्देशानुसार आयोजित हुआ। इस लोक अदालत में कुल 127 प्रकरणों का सफल निपटारा किया गया, जिसमें 90.79 लाख रुपए से अधिक की समझौता राशि पक्षकारों को दिलाई गई। लोक अदालत में दो अलग अलग बेचो का गठित किया गया। प्रथम बैंच की अध्यक्षता एडीजे राकेश गोयल ने की वही द्वितीय बैंच की अध्यक्षता एसीजेएम डॉ. पीयूष जैलिया ने की। इस बैंच में बैंक और बिजली निगम से जुड़े 34 मामलों में 8.63 लाख रुपए का समझौता हुआ। इसके अलावा मोटर वाहन दुर्घटना के 7 मामलों में 50 हजार रुपए की राशि पक्षकारों को दिलाई गई। इस बैंच में 93 आपराधिक और चेक बाउंस मामलों में 81.66 लाख रुपए की समझौता राशि दिलाई गई। लोक अदालत के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर विशेष सत्र भी आयोजित किया गया। इसमें महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विधिक जानकारी एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर एडीजे राकेश गोयल, एसीजेएम पीयूष जैलिया, उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश, अभिभाषक संघ अध्यक्ष विजय भारद्वाज एवं अन्य अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। महिलाओं को जागरूक करने के लिए कविताओं और कानूनी जानकारियों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित हुआ।
द्वितीय बैंच के सदस्य अधिवक्ता इफ्तेखार मोइनुद्दीन अजमेरी ने एसीजेएम एवं जेएम न्यायालयों में मामलों के निस्तारण में सहयोग किया। बिजली विभाग की ओर से अधिशाषी अभियंता कुशप्रताप सिंह, सहायक अभियंता गिरिराज मेहर, सहायक राजस्व अधिकारी सुशील जैन उपस्थित रहे। इस अवसर पर नायब तहसीलदार विष्णु यादव, अपर लोक अभियोजक कैलाश धाकड़, तालुका सचिव लक्षिता पालीवाल, एडीजे रीडर कमलेश कुमार शर्मा, लिपिक सुनील कुमार गुर्जर, एसीजेएम रीडर बुद्धिप्रकाश श्रृंगी, लिपिक भरत आमेटा, रूकमेश धाकड़, सत्यवान मीणा , अधिवक्ता सिद्धांत बिल्लू एवं होमगार्ड बल के सदस्यों का भी आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।




