Explore

Search

July 2, 2025 8:40 am

भूपालगंज माहेश्वरी सेवा समिति द्वारा  निःशुल्क जांच, चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित

भीलवाड़ा। भूपालगंज माहेश्वरी सेवा समिति द्वारा अध्यक्ष अनिल झंवर के नेतृत्व मे तथा राठी हॉस्पीटल के सहयोग से विशाल निःशुल्क जांच, चिकित्सा एवं परामर्श शिविर सूचना केन्द्र चौराहे पर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष अशोक बाहेती, सचिव रमेश राठी, उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी, युवा संगठन अध्यक्ष अर्चित मून्द्रड़ा द्वारा किया गया। शिविर प्रभारी अतुल राठी एवं सुमित जागेटिया ने बताया की शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ. दीपक शर्मा द्वारा करीब 200 जनो की बी.पी., शुगर, वजन माप की जांच कर उचित परामर्श के साथ ही दवाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंत्री दिनेश जागेटिया, कोषाध्यक्ष प्रहलाद लढ़ा, सुभाष बाहेती, रामनिवास लढ़ा सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यगण मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर