शाहपुरा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेड़ा पालोला में नो बेग डे के अवसर सेवानिवृत प्रधानाचार्य गोपी लाल चौधरी के अध्यक्षता समाजसेवी रतनलाल काबरा के मुख्य अतिथ्य में 8 मार्च शनिवार को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर का भारत विकास परिषद के प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल एवं प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजुद थे।
मुख्य अतिथि काबरा ने कहा कि विद्यार्थी दृढ़ संकल्प से अपना लक्ष्य प्राप्त करें ।अपने कार्य और व्यवहार से व्यक्तित्व का विकास करें। कार्यक्रम मेंपंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा सेवा निवृत कृषि पर्यवेक्षक राम गोपाल चौधरी, सेवा निवृत व्याख्याता लादू लाल चौधरी,विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामकुवांर चौधरी,विद्यालय विकास समिति अध्यक्ष रामप्रसाद चौधरी, हिंदुस्तान जिंक सी एस आरऑर्डिनेटर नवीन टेलर सहित अतिथि गण मौजूद थे। प्रधानाध्यापक अखत्यार अली ने विद्यालय कीउपलब्धि एवं शिक्षा में नवाचार की गतिविधियों की जानकारी दी।कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य पुखराज शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला शर्मा, नंदराम नायक भी मौजुद थे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला जागृति हेतु मीना खटीक द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के संयोजक निकिता उपाध्याय द्वारा स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया। महिला जागरूकता में विशेष पर सुशीला शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। प्रधानाचार्य प्रकाश त्रिपाठी की पदोन्नति पर अभिनंदन किया गया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़