शाहपुरा। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे शाहपुरा उपखंड मुख्यालय पर श्रीरामनिवास धाम ट्रस्ट परिसर में एसबीआई की नई शाखा शाहपुरा मैन मार्केट का वर्चुअल शुभारंभ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एसबीआई के चेयरमैन सी.एस. सेठी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर एसबीआई की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समारोह पर (70 वर्ष) शाहपुरा मैन मार्केट शाखा सहित देश की कुल 70 नई एसबीआई शाखाओं का एवं 501 महिला सीएसपी का एक साथ वर्चुअल उद्घाटन किया गया। इस वर्चुअल उद्घाटन के दौरान एसबीआई के चेयरमैन ने बताया गया कि ये शाखाएँ ग्रामीण और शहरी दोनों केंद्रों में खोली गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्राहकों को बैंक के प्रति विश्वास और सेवा की प्रतिबद्धता पर बल दिया और बताया कि एसबीआई देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उल्लेखनीय है कि एसबीआई की शाहपुरा महलों का चौक स्थित शाखा के भीलवाड़ा रोड पर शिफ्ट हो जाने के कारण पिछले काफी समय से शाहपुरा निवासियों द्वारा मुख्य मार्केट के नजदीक नई शाखा खोलने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। उद्घाटन के समय भीलवाड़ा के क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश पाटोदी, मुख्य प्रबंधक परिचालन धीरज शर्मा, पूर्व मुख्य प्रबंधक राधेश्याम चंदेल, शाखा प्रबंधक अजय कुमार सैनी एवं शाखा स्टाफ उपस्थित रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़