बेगूं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमरथूना में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष पहल की गई, जिसमें छात्राओं को आधे दिन के लिए विद्यालय संचालन का दायित्व सौंपा गया। इस अनूठे प्रयोग के तहत विद्यालय की छात्राओं ने पर्ची के माध्यम से प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं की भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य रामकल्याण गुर्जर ने बताया कि छात्राओं को दृढ़ संकल्प करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि नारी एक रूप अनेक नारी के अनेक गुणों समता, ममता, लज्जा, संयम,करुणा,सहनशीलता आदि को अनुप्रेक्षा करते रहने की जरूरत है। वर्तमान में नारी सशक्त है। पुरुषों से कंधे से कंधे मिलाकर चल रही है। महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में नई बुलंदियों को छु रहीं हैं। इस अवसर पर गणी भील कक्षा 8 की छात्रा पर्ची के माध्यम से प्रधानाचार्य बनी। सोनू कुमारी गुर्जर उप प्रधानाचार्य,मोनू कुमारी गुर्जर,माया गुर्जर,टीना रेगर,किरण कुमारी गुर्जर, रुकमा गुर्जर आदि ने शिक्षिकाओं की भूमिका में कक्षाओं में अध्ययन करवाया। गणी भील ने प्रधानाचार्य के रूप में विद्यालय संचालन करते हुए गौरवान्वित महसूस किया। गणी भील ने इस नवाचार के लिए प्रधानाचार्य रामकल्याण गुर्जर व विद्यालय के शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे हमें प्रेरणा मिली है हम भी भविष्य में अध्यापक बनकर के समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहेंगे। इस अवसर पर शिक्षक परमेश्वर कुमार खटोड़, कृष्ण कुमार शर्मा राधेश्याम मीणा आदि उपस्थित रहे।

